गाजीपुर-सपा नेता के बडे भाई व रिटायर्ड टीडीएम का निधन
गाजीपुर-मरदह विकासखण्ड स्थित रानीपुर ग्रामसभा के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम अधार यादव के बडे़ भाई रामकृत यादव जो बीएसएनएल मे टीडीएम पद से पिछले साल ही सेवानिवृत हुए थे।स्व. रामकृत यादव बहुत ही सरल स्वभाव एवं कर्तव्यनिष्ठ इंसान थे। रामकृत यादव रानीपुर स्थित माता जिउती आदर्श इन्टर कालेज के संस्थापक भी थे।स्व रामकृत यादव की मृत्यु लखनऊ पीजीआई हास्पिटल में इलाज के दौरान हुई। घटना की जानकारी प्राप्त कर परिजन मृत शरीर को अपने पैतृक आवास रानीपुर ला रहे है।इनका अन्तिम क्रिया कर्म बुद्ववार को सुबह रानीपुर से ही किया जायेगा। वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता के बडे़ भाई के आकस्मिक निधन पर परिवार सहित पूरे गाँव में मातम छा गया है। पहली बार यह खबर जो भी सुन रहा है किसी को यकिन नही हो रहा है। लेकिन ईश्वर की लिखी गयी लेखनी को कौन टाल सकता है। बता दें कि स्व रामकृत के बेटे कृषि विभाग में अधिकारी है।जो भी सुन रहा है परिवार को ढा़ढस ही दे रहा है। क्षेत्र के तमाम सामाजिक,व्यापारिक संगठनों सहित जन प्रतिनिधियों ने नेता जी के आवास पर शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के ईश्वर से प्रार्थना की।