गाजीपुर-सपा ,बसपा पर भारी पड सकता है , सरिफ भाई की बगावत

गाजीपुर नगरपालिका परिषद का चुनाव काफी रोचक होता दिखाई दे रहा है। आइये जानते है किस राजनैतिक दल की क्या है क्या है रणनीति । बसपा की पुर्वांचल मे कमान सम्हालने वाले आंसारी बन्धु दलित और अल्पसंख्यक मतो के सहारे निकाय चुनाव जीतने की खिचड़ी पका रहे है तो दुशरी तरफ सपा यादव,अल्पसंख्यक और राजपूत मतो के सहारे नगर निकाय चूनाव जीतने का ख्वाब देख रही है। भाजपा को अपने परंपरागत बनीया मतो के साथ-साथ ब्राह्मण, भुमिहार और कायश्थ मतो के सहारे बैतरणी पार करने का ख्वाब देख रही है। लेकिन इन सबसे परे एक चेहरा और है और वह चेहरा है गोराबाजार निवासी सरिफ राईनी का है। सरिफ राईनी के प्रतिनिधि तौफीक ने बताया कि सरिफ भाई अपने परिवार से निर्दल किसी महिला को चेयरमैन का चुनाव लडायेगें। तौफीक ने बताया कि हमारी सारी तैयारी पुर्ण है, 25 हजार अल्पसंख्यक मतदाताओं वाले गाजीपुर नगरपालिका मे किसी भी राजनीतिक दल ने अल्पसंख्यक उम्मीदवार न दे कर ,अल्पसंख्यक मतदाताओं के साथ क्रूर मजाक किया है । हम इसका प्रतिकार करेंगे।

Leave a Reply