ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: सपा विधायकों से सौतेला व्यवहार कर रही सरकार -MLA अंकित भारती

गाजीपुर: खानपुर में उच्च सुविधाओं से युक्त सौ बेड के केडी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया। सैदपुर के विधायक अंकित भारती ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रति सरकार के लापरवाह होने पर निजी अस्पतालों की संख्या में इजाफा हो रही है। कोरोना काल में महामारी झेलने के बाद भी प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का प्रयास नही कर रही है। सैदपुर में लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट बदहाली का शिकार हो गया है। विधानसभा में आवाज उठाने के साथ ही सैदपुर विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का दर्जनभर प्रयास किया गया। अपने अहंकार में मस्त सरकार ने किसी भी प्रस्ताव पर ध्यान नही दिया। कमोवेश यहीं स्थिति प्रदेशभर के समाजवादी विधायकों की है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि समाज में आज पीडीए की प्रासंगिकता बढ़ गई है। सरकार को आम जनता के पढ़ाई, दवाई और कमाई पर ध्यान देना चाहिए। केडी हॉस्पिटल खानपुर के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि मेडिकल के सभी उच्च सुविधाओं से लैस इस सौ बेड के हॉस्पिटल में बीमा धारकों और आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जहां योग्य एवं कुशल प्रशिक्षित चिकित्सकों का दल दिनरात सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। ओपीडी के साथ इस अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक सुविधा मरीज को मिलेगी। अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू वार्ड, ओटी लॉबी, रजिस्ट्रेशन एंड रिकॉर्ड, चेंजिंग रूम, एनेस्थीसिया रूम, डॉक्टर ड्यूटी रूम, नर्स ड्यूटी रूम, फीमेल इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे, दस बेड का क्रिटिकल वार्ड, पैथोलॉजी, लेबर रूम सहित अन्य वार्ड बनाए गए हैं। हॉस्पिटल के उद्घाटन अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। जहां सैकड़ों स्त्री पुरुषों ने अपना जांच उपचार कराने के बाद निःशुल्क दवा प्राप्त किया। ब्लाक प्रमुख हीरा यादव, कमलेश यादव, सुनील यादव, रामजी पांडेय, हरिनाथ यादव, ओमप्रकाश भारती, शिवचरण बैरागी, गोविंद यादव रहे।