गाजीपुर-सपा व बसपा के कार्यकर्ताओं के मध्य मारपीट की फर्जी विडिओ वायरल

गाजीपुर- सपा बसपा गठबंधन की आज गाजीपुर में संयुक्त रैली थी ।आज की रैली में उपस्थित भीड़ ने मुलायम सिंह यादव और मान्यवर कांशी राम के समय के संयुक्त रैली की याद दिला दिया। उस समय की उपस्थित भीड़ कि याद को ताजा कर दिया ।आज आरटीआई मैदान में उपस्थित भीड़ को देख कर वहां के तमाम दुकानदारों ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में 11 मई की हुई भीड़ को आज 13 मई की भीड़ ने बौना कर दिया ।लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रिय एन डी ए समर्थक तथाकथित न्यूज़ पोर्टल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आज की रैली को ऐसे प्रचारित कर रहे हैं जैसे आजमगढ़ के दलितों ने और यादव ने अखिलेश यादव और गठबंधन को छोड़कर दिनेश यादव निरहुआ को मतदान किया हो। आने वाले लोकसभा चुनाव का परिणाम क्या होगा यह तो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले न्यूज़ पोर्टल और इलेक्ट्रॉनिक चैनल सब 23 मई को देखेंगे । लेकिन चंद रुपयों के लिए पत्रकारिता को किसी के कदमों में गिरवी रख देना पत्रकारिता के नाम पर कलंक के अलावा और कुछ नहीं है। आज सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं के मध्य रैली के दौरान कोई मारपीट नहीं हुई लेकिन आफवाह फैलाने वाले कहीं और हुई मारपीट की कट-पेस्ट फोटो डालकर यह साबित करना चाहते है कि सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं के मध्य मारपीट हुई है।