गाजीपुर-सभासदों में जूत्तम-पैजार
गाजीपुर-जमानियां नगर पालिका बोर्ड की बैठक में गुरुवार को मनोनीत सभसाद जय प्रकाश गुप्ता के साथ हुई मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया हैं।जय प्रकाश गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष सहित पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई।वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर जयप्रकाश गुप्ता समर्थकों संग शुक्रवार के पूर्वाह्न 11 बजे तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में धरना पर बैठ गए। कोतवाल राजीव सिंह द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वशन पर दोपहर तीन बजे धरना समाप्त हो गया।
बीते गुरुवार को नगर पालिका के सभागार कक्ष में दोपहर तीन बजे से बोर्ड की बैठक शुरू हुई वीडियो बनाने को लेकर महिला सभासद रेशमा परवीन व मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो हुई।पुलिस को दिए गए तहरीर में मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता ने आरोप लगाया हैं कि बोर्ड की बैठक में 3.45 बजे मैं बोलना शुरू किया तो वार्ड आठ की महिला सभासद रेशमा परवीन व उनके पति जाहिद सिद्दीकी तथा वार्ड दो की सभासद प्रेमलता व उनके पुत्र टुनटुन उर्फ नारायण दास चौरसिया गाली देते हुए गोलबंद होकर हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिए और मेरे जेब से जाहिद सिद्दकी ने चार हजार रुपया छीन लिया। मारपीट की वजह से मुझे काफी चोट आई हैं।यह घटना पालिका अध्यक्ष के सह और साजिश के तहत कराया गया हैं।इस घटना को लेकर मैंने चार बार अधिशासी अधिकारी सहित कोतवाली पुलिस को पत्र दिया था, फिर भी कुछ नहीं हुआ और मेरे साथ मारपीट की घटना घट गयी।दुशरी तरफ महिला सभासद रेशमा परवीन का आरोप है कि बोर्ड की बैठक में मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता द्वारा वीडियो बनाने का जब मैंने विरोध किया तो सभासद जयप्रकाश गुप्ता ने मुझे बैठक से बाहर जाने को कहा। नहीं जाने पर मेरा हाथ ऐंठ दिया और गाली गलौज देते हुए मुझे मारा पीटा।वहीं टुनटुन उर्फ नारायण चौरसिया ने बताया कि मेरे उपर मनोनीत सभासद द्वारा मारपीट का जो आरोप लगाया गया है वह बेबुनियाद है। मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता की तहरीर पर नगरपालिका अध्यक्ष रेशमा परवीन, प्रेमलता, जाहिद सिद्दीकी, टुनटुन उर्फ नारायण चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं जयप्रकाश गुप्ता के खिलाफ भी जमानियां कोतवाली में अध्यक्ष रेशमा परवीन द्वारा लिखित तहरीर दिया गया है।