गाजीपुर- सभासद बनने का ऐसा नशा कि छोड दिया नौकरी

गाजीपुर- राजनीति का नशा अच्छे-अच्छे को बर्बाद कर देता है। ऐसा ही एक वाक्या गाजीपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्वर 9 मे है। वार्ड नं०9 गोराबाजार के रविन्द्रनाथ टैगोर नगर से आंगनबाडी सहायिका राधिका देबी पत्नी दिनेश यादव ने अपने पद से त्याग पत्र दे कर सभासद पद का चुनाव लड रही है। और भी रोचक तथ्य यह है कि चाची राधिका देबी के साम्हने उनकी सगी भतीजी रूबी यादव पुत्री शेषनाथ यादव (निवर्तमान सभासद) ताल ठोक रही है। 80 लोगों के खांन के मतदाता पेसोपेश मे है किसे वोट दे ,किसे न दें।

Leave a Reply