ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर -सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से चयनित

गाजीपुर -आज दिनांक 26 सितंबर को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद शाखा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकापुर सदर पर दोपर 12 बजे से अधिवेशन/निर्वाचन को लेकर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे जनपदीय पूर्व कार्यसमिति के सदस्य गण,15 ब्लाकों के अध्यक्ष एवं मंत्री गण उपस्थित रहे। बैठक में आए हुए सभी लोग नू पिछली कार्यवाही की समीक्षा करते हुए पुष्टि किया एवं पुन: सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन की बात को स्वीकार किया ,साथ ही 5 अक्टूबर 2024 को शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का अनुमोदन एक स्वर में किए। बैठक में वरिष्ठ सदस्यों ने समय को देखते हुए जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री से कहा की कार्यक्रम की तैयारी आज ही से प्रारंभ कर दिया जाय कार्यक्रम में कोई कमी न रहे इसके लिए अगर हम सभी की आवश्यकता पड़ेगी तो हम सभी तन, मन ,धन से आप के साथ रहेंगे।
जिस पर जिला अध्यक्ष जी ने कहा की अभी आप सभी का केवल तन और मन का का सहयोग चाहिए। शेष की आवश्यकता पड़ेगी तो आप सभी को सूचित किया जाएगा।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री अजय कुमार ने करते हुए कार्यक्रम की जो अभी तक तैयारी हुई है उसके बारे विस्तार से सदस्यो को अवगत कराया। गाजीपुर टुडे 9452980894