गाजीपुर-सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया

54

गाजीपुर-राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक /शिक्षिकाओं के विज्ञान विषय का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सकुशल संपन्न हुआ । प्रशिक्षको द्वारा प्रकाश , विद्युत ध्वनि,तत्वों की आवर्त सारिणी ,सजीवो में विविधता आदि विषय पर प्रजेंटेशन द्वारा विभिन्न शिक्षण कौशल का प्रयोग करके प्रशिक्षित किया गया । उपशिक्षा निदेशक उदयभान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूली शिक्षा को अनुभवजन्य, रोचक शिक्षण , करके सीखने क्रम में माध्यमिक स्कूलों के विज्ञान शिक्षको को प्रशिक्षित किया जा रहा है । प्रशिक्षण में ज़िले के विभिन्न हाईस्कूल और इण्टर कॉलेजों के विज्ञान विषय के 88 शिक्षको ने प्रतिभाग किया । उपप्राचार्य श्री प्रभुराम चौहान ने विज्ञान विषय को कर के सीखने पर बल देकर बच्चो को सीखने के अवसर प्रदान करने की बात कही । वरिष्ठ प्रवक्ता श्री राजीव पाठक सर द्वारा प्रशिक्षण पर शिक्षकों को अभिप्रेरित किया गया ।नोडल श्री राजवंत सिंह द्वारा प्रशिक्षण विषय पर रूपरेखा प्रस्तुत की गई एवं सभी शिक्षको को गतिविधियों द्वारा कक्षा को रोचक बनाने हेतु प्रेरित किया । प्रशिक्षक के रूप में राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका रीता एवम राजकीय इंटर कॉलेज गोड़ी अजय सिंह ने विभिन्न टॉपिक का उदाहरण देकर प्रशिक्षकों ने पर्यावरण एवं परिवेश से जोड़ते हुए बच्चों के लिए शिक्षण की प्रक्रिया को रोचक तथा ग्राहय बनाने का प्रयास किया । इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ अनामिका , आलोक कुमार ,राकेश कुमार, अभय चंद्रा , बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।प्रतिभागियों को धन्यवाद एवम संचालन हरिओम प्रताप यादव द्वारा किया गया ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries