गाजीपुर: समता मूलक समाज की स्थापना ही रविदास जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी -सुश्री सविता सिंह

गाजीपुर: संत शिरोमणि रविदास जी का जन्म माघी पूर्णिमा को सन् 1377 ईस्वी में वाराणसी में हुआ था।12 फरवरी 2025 को हम उनकी 648 वीं जयंती मना रहे हैं।अवसर पर सदर विकास खंड के ग्राम सभा कटैला तथा चकजफर में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में तमाम लोगों ने शिरकत किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बसपा के वरिष्ठ नेता तथा मुख्य मंडल प्रभारी मनोज कुमार विद्रोही ने कहा कि “आज भी हमारे समाज को शिक्षा की तरफ जितना ध्यान देना चाहिए उतना नहीं दे रहा है जीन बच्चों के हाथ में परिजनों को कॉपी कलम किताब देनी चाहिए उसे चंद पैसों के लालच में मजदूरी की तरफ धकेल दे रहे हैं। जिससे समाज, परिवार सहित उसका भी भविष्य अंधकारमय में हो जा रहा है। हमारे समाज को चाहिए कि अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित बनाकर उसे विकास के रास्ते पर अग्रसर करें। इस अवसर पर जिला प्रभारी बसपा सुरेंद्र राम ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने उस समय ज्ञान का प्रकाश जलाया जब चारों तरफ मुगलिया सल्तनत के लोग मार काट और भ्रष्टाचार मचाए हुए थे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान दिनेश यादव ने कहा कि रविदास जी के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समर्पण संस्थान की संरक्षिका सुश्री सविता सिंह ने संत रविदास जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास जी का जन्म 1377 ईस्वी में वाराणसी के गोवर्धनपुर गांव में हुआ था। उनकी माता का नाम कर्म (कालाना था पिता का नाम संतोख दास उर्फ रग्घू था तथा संत रविदास जी के दादा का नाम कालूराम तथा दादी का नाम लखपति था। संत रविदास जी की पत्नी लोना जी तथा पुत्र का नाम विजय दास जी था। संत रविदास जी ने समाज व्याप्त छुआछूत, ऊंच-नीच, आडम्बर इत्यादि का कड़ा विरोध किया। संत रविदास जी एक उच्च कोटि के साधक, कवि व दार्शनिक थे। संत रविदास जी के ज्ञान व भक्ति से प्रभावित होकर तमाम बड़े-बड़े राजे रजवाड़े के राजाओं व रानियों ने उनका शिष्यत्व ग्रहण किया। भेदभाव रहित समता मूलक समाज की स्थापना ही रविदास जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर सत्यदेव यादव पूर्व प्रधान ,अभिषेक कुशवाहा, जनार्दन राम, चंदन कुमार ,राम भवन राम, बहादुर राम प्रधान प्रतिनिधि। बुझारत राजभर। चकजाफर में आयोजित कार्यक्रम में सोनू कुमार ,विनय कुमार, अमित कुमार, अजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, ईश कुमार ,दीपक कुमार ,आशीष, विवेक, शिवा इत्यादि लोग उपस्थित थे।