गाजीपुर-समर्पण संस्था के दिव्यांग बच्चों द्वारा आज लगेगा दिपावली मेला
गाजीपुर – समर्पण संस्था शास्त्री नगर गाजीपुर के तत्वाधान में राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र शास्त्री नगर गाजीपुर के दिव्यांग छात्र छात्राओं को स्वावलंबन बनाने के उद्देश्य से उनके द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं जैसे रंगीन दीपक, ज्वेलरी ,सजावट के समान, पेंटिंग चादर ,हेयर बैंड ,गुलदस्ता, टेडी बेयर ,पेंटिंग आदि का मेला दीपावली के शुभ अवसर पर दिनांक 28- 10-2024 दिन सोमवार को प्रातः 11:00 से 5:30 बजे तक विकास भवन परिसर में लगाया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला अधिकारी आर्यका अखौरी गाजीपुर होगी ।संस्था ने आम लोगों से निवेदन किया है कि आप पूरे परिवार के साथ सादर आमंत्रित है ।मेले में आकर दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए वस्तुओं को देखकर और क्रय कर हौसला अफजाई करने की कृपा करें। संस्था आपकी सदैव आभारी रहेगी ।निवेदक -समर्पण संस्था शास्त्री नगर गाजीपुर