गाजीपुर-समस्या होने पर तत्काल हेल्पलाइन पर फोन करें-एसपी

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। छात्र-छात्राओं द्वारा एसपी से कैरियर, पढ़ाई, सुरक्षा, आदि संबंधित सवाल किया गया, जिसका उन्होंने जवाब दिया। छात्र-छात्राओं ने पुलिस अधिकारी बनने के लिए योग्यता के संबंध में एसपी से सवाल किया, जिसका उन्होंने जवाब दिया। इसके साथ ही कोई घटना हो जाने पर कैसे पुलिस की मदद ली जाए, इस संबंध में भी पुलिस अधीक्षक से सवाल किया। एसपी ने उन्हें विस्तार से इस बात की जानकारी देते हुए हेल्प लाइन नंबरों के संबंध में उन्हें बताया। कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर इन नंबरों पर संर्पक कर आपकों तत्काल पुलिस की मदद मिल सकती है। पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को बताया कि महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए 181 महिला हेल्पलाइन,1090 वूमेन पावर लाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा सरकार द्वारा संचालित है।यदि कोई समस्या है तो तुरंत हेल्पलाइन पर शिकायत करें ।