गाजीपुर-समाजसेवी ने खुद सम्हाला मोर्चा

गाजीपुर-आज कोरोना से लड़ाई में खुद ओंम जी कुशवाहा ने अपने गांव/क्षेत्र म़े मोर्चा संभाला, अपने जिला पंचायत सदस्य सदर द्वितीय क्षेत्र के अंधऊ गाँव में सेनटाईजर का छिड़काव किया , जिला पंचायत क्षेत्र का कोई भी गली नहीं छुटेगी न कोई भूखा सोयेगा. आपके सुख दुःख का साथी ओमजी कुशवाहा भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य सदर द्वितीय गाजीपर