गाजीपुर-समाज के सुसम्पन्न लोगों का जनहित में आगे आना अच्छी बात है,किसने कहा


गाजीपुर-कोरोना वायरस के कारण फैलने वाली महामारी के चलते लाकडाउन के लक्ष्मण रेखा से बाहर निकलने की बैचेनी फिर बीमारी का डर और बेकारी की चिंता ने आज सबका जीना मुश्किल कर दिया है।भविष्य के भय से पूरी मानवता भयभीत है परन्तु संकट की इस घड़ी से बाहर निकलने के लिए हर स्तर पर किये जा रहे प्रयासों के बावजूद अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।

जब तक ईश्वरीय प्रेरणा से हमारे चिकित्सक एवम वैज्ञानिक इसका इलाज नही ढूढ लेते है तब तक इस रोग से बचाव के उपायों को हमे अपने दैनिक जीवन मे अपनाना होगा, यही एक मार्ग बचा है जो संसार को इस महामारी से मुक्ति दिला सकता है।उक्त बातें भोजन वितरण कार्यक्रम के आज बत्तीसवें दिन जरूरतमंदो के सेवार्थ आवास पर संचालित भोजनालय में दुर्गा शिव साईं मंदिर नवापुरा ट्रस्ट के पदाधिकारी साईं भक्त मयूर सक्सेना द्वारा प्रदत्त बाबा के आशीर्वाद स्वरूप अन्न से तैयार खिच्चड़ (साईं प्रसाद ) के वितरण से अभिभूत होकर पुर्व मंत्री विजय मिश्रा ने कहा।सम्पूर्ण विश्व के सुख-समृद्धि एवं आरोग्य की कामना करते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहीं।

इस क्रम में बताते चलें कि भोजन की आस लगाये बैठें किसी जरूरतमंद को मायूस न होना पडे़ इस पावन संकल्प के साथ जारी पुनीत अभियान से जुड़कर एक तरफ जहाँ समाज के सुसम्पन्न जनों सहित सामाजिक संस्थाओं की तरफ से मदद का हाथ आगे बढ़ाकर अपनी मानवीय संवेदना का लगातार बेहतरीन परिचय दिया जा रहा है तो वहीं हर भुखे को भोजन मिलें इस पवित्र उद्देश्य की पूर्ति के लिए अब धार्मिक संस्थाएं भी इस भोजनालय में आशीर्वाद रूपी अन्न प्रदान कर अपने ईष्ट एवं आराध्य से इस नेक पहल के सफलता की कामना के साथ खुले मन से सहयोग प्रदान करने के लिए आगे आने लगी है।

इसे अपना सौभाग्य मानते हुए आज के भोजन प्रसाद के आशीर्वाद दाता श्री सच्चितानन्द सदगुरू साईं नाथ महाराज जी के श्रीचरणों में नमन करते हुए श्री मिश्र ने आज सुबह वितरित कियें गये खिच्चड़(साईं प्रसाद) एवं शाम को वितरण हेतु तैयार हो रहे सत्तु-बाटी को मिलाकर कुल लगभग 3800 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से भोजन पैकेट वितरण करने का कार्य समपन्न कराने का लक्ष्य है।

इस कार्य में लगे मुख्य रूप से शामिल कर्मवीर साथियों में सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय,गुड्डू केशरी, रणजीत वर्मा,अजय यादव,राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा,लल्लन वर्मा,बब्लू यादव,इमरान खान,मनीष पाण्डेय,लालजी वर्मा,हिमांशु जायसवाल, पुरूषोत्तम यादव, पंकज दूबे,मनहर श्रीवास्तव, विजय सिंह,बृजेश गुप्ता , कौशल मिश्रा,लक्ष्मी नारायण वर्मा,गणेश वर्मा, रोशन वर्मा,कुंदन वर्मा,मोंनू पटवा,विक्की यादव, अभिषेक तिवारी, दीपक कसौधन,राहुल वर्मा,विक्की सिंह, मनी सिंह, पिंटू वर्मा,रोहित गुप्ता सहित सबके प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की ईश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply