गाजीपुर-समाज सेवा में तत्पर इस गाँव के युवाओं की टोली

गाजीपुर-सभा खेताबपुर ( अलीगंज ) में इस कोरोना जैसे महामारी में गरीब असाहय लोगों को निशुल्क राशन वितरण व सैकड़ों लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किया गया अरविन्द जायसवाल( युवा समाज सेवी) ने कहा अरविंद जायसवाल ने कहा कि हमारे क्षेत्र में जो भी गरीब असहाय परिवार हैं मैं इस स्थिति में उनके साथ खड़ा हूं अगर किसी को भी जरूरत पड़ती है पड़ता है तुम मुझसे एक बार संपर्क करें मैं तुरंत वहां पर अपने समर्थ के साथ वहाँ उपस्थित रहूँगा। इस मौके संतोष सिंह , रविकान्त सिंह , सत्येंद्र सिंह सूर्यवंशी (अध्यक्ष संस्थापक युवा शक्ति एकता मंच) मनीष सिंह , मुकुल सिंह , श्री भगवान यादव , अशोक शर्मा , निखिल सिंह आदि मौजूद रहे ।।

Leave a Reply