गाजीपुर-सम्पन्न हुआ अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस की नौटंकी

गाजीपुर-संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को घोषित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज पूरे देश और दुनिया में उत्साह के साथ मनाया गया।अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर गाजीपुर के लोग भी योगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने में किसी से पीछे नहीं रहे। मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम गोला बाजार गाजीपुर में मनाया गया। इस कार्यक्रम मे जनपद के सभी अधिकारी, कर्मचारीयों ने भाग लिया।इसी के साथ यह योग दिवस पूरे जनपद के कोने कोने में मनाया गया। योगा दिवस को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता दिलाने में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका है। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 देशों द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इस कार्यक्रम का सबसे दुखद पहलू यह है कि योगा दिवस या योग मात्र दिखावा या प्रचार का माध्यम बनकर रह गया है। आज जनपद के लाखों लोगों ने योग का निरोग रहने के लिए अभ्यास किया लेकिन आज के बाद सभी योगा कार्यक्रम में उपस्थित लोग कल से योग के महत्व को भूल जाएंगे। यह कार्यक्रम मात्र एक सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम बनकर रह गया है।

Leave a Reply