गाजीपुर-सम्पूर्ण समाधान दिवस, मात्र 33 का निस्तारण

341

गाजीपुर- जन समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सेवराई में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।जिसमें कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए और मौके पर 2 का निस्तारण किया गया। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सातों तहसीलों की प्राप्त सूचना के अनुसार समाधान दिवस मे कुल 544 आवेदन प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 33 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। तहसील कासिमाबाद में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस मे 48 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 11 का मौके पर निस्तारण किया गया।सैदपुर तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 120 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। जखनियां तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 80 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 1 का निस्तारण किया गया। तहसील सदर में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 102 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 8 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील जमानिया में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 27 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 1 का समाधान किया गया। तहसील मोहम्मदाबाद में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 103 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्रोबेशन ,बेसिक शिक्षा, डूडा, पुलिस, सप्लाई ,अवैध कब्जा, जमीनी विवाद, समाज कल्याण, कृषि, विद्युत आदि से संबंधित शिकायत पत्र पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल जाकर मौके पर विवादों का निस्तारण किया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिकायत छ्म्य नहीं होगी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries