गाजीपुर-सरकार के रवैया से नाराज कर्मचारी करेंगे धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर- 09मार्च 2021 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा होम्योपैथिक कॉलेज रौजापुर गेट मीटिंग किया गया गेट मीटिंग में एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आवाहन पर 18 सूत्री मांगों को लेकर के दिनांक 18 मार्च 2021 को विकास भवन गाज़ीपुर में उपवास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से अस्वस्थ किएऔर उन्होंने कहा कि लंबित मांगों को लेकर के उत्तर प्रदेश सरकार से विगत कई वर्षों से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा अनेको बार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है किंतु उत्तर प्रदेश सरकार के कान में जू तक नहीं रेंग रहा हैअब समय आ चुका है कि अब हर कर्मचारी को रोड पर आ कर के आंदोलन करें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलामंत्री ओंकार नाथ पांडे ने बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियों से अपील किया कि 18 मार्च 2021को होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में अपनी अपनी सहभागिता और अपने बैनर के साथ समय से उपस्थित हो जिससे आगे की आंदोलन की रणनीति बनाया जा सके । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मुख्य सलाहकार एस0पी0गिरीआयुर्वेदिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुएअपील किया 18 मार्च 2021को होने वाले धरने में अधिक से अधिक धरना स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया अंत में राज्य कर्मचारी संघ परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए18सूत्रीय मांग पत्र पर विस्तृत प्रकाश डाला और सभा में उपस्थित सभी कर्मचारियों से कहा कि आज आपके अस्तित्व की लड़ाई है,और अपने हक हुकूक के लिए परिषद द्वारा घोषित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भाग लें आप सभी के सम्मान के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा बिगुल बजाया जा चुका है जिसमें आप अपनी अपनी वैनर के साथ धरना स्थल पर पहुंचे, जिससे सरकार को 18 सूत्रीय मांगों पर विचार करने के लिए विवश होना ।
बैठक में ओंकार नाथ पांडेय, एस0पी0गिरी सुनील चौबे,रमेश चंद्र, देवेंद्र कुमार,अनिल कुमार, अजित विजेता अशोक कुमार, प्रदीप कुमार,अमित कुमार,आदि बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन अखिलेश कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply