गाजीपुर-सर्पदंश से सेना के जवान की मौत

गाजीपुर-जंगीपुर थाना क्षेत्र के चकहबीबुल्लाहा निवासी सेना के जवान की गन्ने की खेत मे सिंचाई करते समय सर्प के डसने से मौत हो गई। परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनकी मौत हो गई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जंगीपुर थाना क्षेत्र के चकहबीबुल्लाह गांव निवासी बृजेश कुमार आयु 28 वर्ष जो 2011 में भारतीय सेना के जीडी रैंक में भर्ती हुए था। वर्तमान समय मे वह जम्मू में तैनात था। शनिवार की रात बृजेश अपने गन्ने की खेत मे सिचाई कर रहे थे तभी अचानक सर्प ने बृजेश के पैर में डस लिया जिससे बृजेश की हालत बिगड़ने लगी ।आनन फानन में परिजनों द्वारा पहले तो झाड़ फूक के लिए ले जाया गया लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया ,तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बृजेश ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़े बृजेश की इसी साल के 28 अप्रैल को सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के करवनिया गांव निवासिनी मधुबाला से शादी हुई थी।

Leave a Reply