अन्य खबरें

गाजीपुर-सवा करोड़ का कपड़ा राख

गाजीपुर-शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने से लगभग सवा करोड़ रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यां मौके पर पहुंच गयी और काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहल गये। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नियाजी मुहल्‍ला निवासी संतोष केसरी पुत्र लल्‍लन प्रसाद केसरी जिनका महाजन टोली में केसरी वस्‍त्रालय के नाम से कपडे की थोक की दुकान है। जिसमे बुद्धवार की रात लगभग 11 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग लगते ही आसपास के दुकानों के उपर मकान मालिक किसी तरह निकलकर अपने अपने परिवार की जान बचायी। आग इतनी भयावह थी कि अगल-बगल की दुकानों को भी क्षति हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही एसपी सिटी गोपानाथ सोनी, सीओ सिटी , शहर कोतवाल दिलीप सिंह, खुदाईपुरा चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और सभी को सुरक्षित जगह पर पंहुचाया गया। आग लगने की सूचना पर आसपास के लोगों सहित व्‍यापारी नेता भी मौके पर पहुंच गये। जिसमे अबू फखर खां, गुड्डू केसरी, पप्‍पू गाजी आदि लोग थे।

Leave a Reply