गाजीपुर-सहकारी बैंक द्वारा बांटे गए करोड़ों के ऋण
गाजीपुर 27 सितम्बर, 2024 (सू0वि0)- आयुक्त एवं निबंधक़ सहकारिता लखनऊ द्वारा दिनांक 27/09/ 2024 को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाज़ीपुर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण दौरान बैंक की आर्थिक स्थिति क़ी समीक्षा की गई बैंक द्वारा ज्ञब्ब् अल्पकालीन ऋण के अंतर्गत माह सितम्बर 2024 के लक्ष्य 2800 लाख के सापेक्ष 1751.56 लाख का ऋण वितरण किया गया है व्यवसाय विविधीकरण की विभिन्न योजनाओं में वेतन भोगी समितियां के माध्यम से 488.61 लाख एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ के माध्यम से 900.00 लाख पशुपालन मे 8.56 लाख का वितरण किया गया है। पशुपालन एवं मत्स्यपालन मे वितरण ना होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। बैंक अध्यक्ष सरोजेश सिंह द्वारा बैंक भवन का निरिक्षण किया गया,जिस का अवलोकन कर एवं बैंक क़ी बिल्डिंग को देख कर नाराजगी व्यक्त क़ी गई तथा इसे सही कराने के निर्देश दिए गए ।आयुक्त के द्वारा विविधीकरण की विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण करने के निर्देश दिए गए। बैंक निरीक्षण के उपरांत आयुक्त एवं निबंधक़ द्वारा विकास भवन सभागार में वाराणसी मंडल के सभी अधिकारियों की बैठक ली गई , जिसमें मंडल के सभी जनपदों के खरीफ अभियान में डीएपी एवम यूरिया के वितरण के लक्ष्य की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिए गए कि किसी भी दशा में जनपद में डीएपी और यूरिया की कमी नहीं रहनी चाहिए। धान खरीद के केंद्र बनाये जाने के साथ-साथ समितियों के कंप्यूटराइजेशन, भूमि विकास बैंक की ऋण वितरण क़ी समीक्षा, सहकार से समृद्धि के बिंदुओं पर समीक्षा सहकारी देयो की वसूली की समीक्षा सभी बैंकों के एनपीए की समीक्षा सहकारी बैंकों के निक्षेप बढ़ाये जाने की समीक्षा क़ी गयी। इस अवसर पर उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता वाराणसी मंडल वाराणसी श्रीमती सोमी सिंह, सहायक आयुक्त गाजीपुर अंसल कुमार, अमित पांडे सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक जौनपुर, सहायक निबंधक़ बनारस एवं जौनपुर भी उपलब्ध रहे।