गाजीपुर सहित समस्त प्रदेश वासीयों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं-डा०गौतम

गाजीपुर-पुर्व विधायक डा०राजकुमार सिह गौतम ने होली की पुर्व संध्या पर अपने गाजीपुर के गोराबाजार स्थित आवास पर गाजीपुर टुडे से हुई वार्ता मे गाजीपुर सहित समस्त उत्तर प्रदेश की जनता को होली की हर्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि वर्तमान उत्तर प्रदेश  का चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष मे है और भाजपा की पुर्ण बहुमत की सरकार उत्तर प्रदेश मे  क्या क्रांतिकारी बदलाव  लाती है यह देखा जाना अभी बाकी है। आगे डा०गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे सत्तापरिवर्तन “”जनरेशन गैप का परिणाम है “” अपने इस कथन को परिभाषित करते हुए डा० गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश  मे भाजपा 14 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद सत्ता मे आई है  । आज का वो मतदाता जिसकी आयु 18 से 35 शाल है , कल्पना लोक मे जी रहा है , उसे लगता है कि भाजपा की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी, बलात्कार , हत्या, महगाई आदि समस्या छु मंतर हो जायेगी। उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार से युवाओं का बहुत जल्द मोह भंग हो जायेगा और फिर 2022 मे अखिलेश जी की पुर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

Leave a Reply