ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर-सांसद ने केन्द्रीय विद्यालय के भूआवंट हेतू सीएम व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा

गाजीपुर-राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने जनपद गाजीपुर केंद्रीय विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व शिक्षा मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखा है ।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि जनपद गाजीपुर शहीदों , वीरों व देश के सीमा की रक्षा करने वालों की धरती है। हमारे जनपद के अत्यधिक संख्या में लोग शस्त्र सैनिक व अर्धसैनिक बलों में कार्यरत हैं। अनेक सैनिकों की नियुक्ति दुर्गम क्षेत्रों में है जहाँ वे अपने परिवार को साथ में रखने में असमर्थ है।सैनिकों के बच्चों की उत्तम शिक्षा हेतु जनपद में एकमात्र केंद्रिय विद्यालय है
जो की सन 1986 से सरकारी अफीम व क्षारोद कारखाना के पुराने गोदाम में संचालित हो रहा है,जिसकी छत टिन की है और काफी पुरानी व जर्जर हो चुकी है।
मेरे संज्ञान में आया कि केंद्रिय विद्यालय के पास भूमि ना होने के कारण विद्यालय बंद होने की स्थिति में हैं तब मैंने विद्यालय बंद होने की अटकलों पर विराम लग सके और स्थायी भवन का निर्माण किया जा सके इसके लिए मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व शिक्षा मंत्री भारत सरकार को पत्र लिख कर अवगत कराना अतिआवश्यक समझा है। जनपद गाजीपुर पूर्वांचल के सर्वाधिक पिछड़े जनपदों में से एक है।
साथ ही साथ आपको यह भी अवगत करना अतिआवश्यक है कि लोकसभा गाजीपुर के सदर विधानसभा के विकास खंड करण्डा के ताल में मैनपुर, मानिकपुर,ब्राम्हणपुरा,सरयां,लखनचन्दपुर,बसंत पट्टी, करण्डा, प्रतापपुर,इटहरा, लीलापुर, मेदनीपुर,कुचौरा,रमनथपुर,गोशन्देपुर,नौदर,दिनापुर,बडसरा,महाबलपुर,सोन्हनपुर,गदोगाडा इत्यादि गांव के खेत वर्षा व बाढ़ के पानी से हजारो एकड़ जलमग्न है। जिससे किसान फसल उगाने से वंचित रह जाते। इस लिए पानी निकासी के स्थायी निराकरण के लिए सिचाई मंत्री को पत्र लिखा है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों की जनता के समस्या का स्थायी समाधान हो सके ।