गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के तरायें निवासी धनराज यादव के बैंक खाते से साइबर क्रिमिनल ने एक लाख 32 हजार रुपये निकाल लिये है। वाराणसी डिपो में कार्यरत रोडवेज कर्मी धनराज ने बताया कि अनौनी स्थित यूबीआई के खाते से लगातार एक सप्ताह तक प्रतिदिन पचीस हजार रुपये निकाल कर पूरा पैसा निकाल लिया गया है। मोबाइल खराब होने की वजह से बैंक का मैसेज नही पढ़ पाये और जब उन्होंने अपना वेतन निकालने बैंक गये तो उनके खाते में मात्र कुछ रुपये की जानकारी मिलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। अनौनी बैंक मैनेजर कुशल गुप्ता ने बताया कि स्टेटमेंट के अनुसार आपके एटीएम के द्वारा ही सारे रुपये निकाले गये है। अनौनी स्थित यूबीआई के बैंक कर्मियों ने पुलिस में शिकायत की बात कर टाल दिए और खानपुर थाने के पुलिसकर्मी भी उन्हें टरका रहे है।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.