गाजीपुर। सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को कर्मचारियों ने रोडवेज परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। धरना में शामिल होकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने सात सूत्री मांगों का समर्थन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अनदेखी किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं की जाएगी। मांगे पूरी होने तक हम लोग शांत बैठने वाले नहीं है। इस अवसर पर सीनियर फोरमैन शिवबदन सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राकेश कुमार पांडेय, एसपी गिरी, बालेंद्र त्रिपाठी, राकेश पांडेय, देवेंद्र कुमार मौर्या, आनंद कुमार उपाध्याय, संजय कुमार, कैलाशनाथ प्रजापति, कमलेश यादव, नंदलाल यादव, बृजेश राय, रामअवध यादव, मारकंडेय यादव, केपी सिंह, सुधीर जायसवाल, रमेश सिंह, मो. नौशाद, दिलशाद अहमद आदि उपस्थित थे। संचालन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद (उ.प्र.) के शाखा मंत्री राकेश जयप्रकाश सिंह ने किया।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.