गाजीपुर-सावधान, बिकराल रूप ले रहा है कोरोना संक्रमण

गाजीपुर-देश-प्रदेश सहित जनपद मे एकबार फिर कोरोना का संक्रमण बिकराल रूप लेता दिखाई दे रहा है।प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित की मौत बिकराल रूप ले चूकी है।एकतरफ लखनऊ में कोरोना संक्रमितों के इलेक्ट्रिक शवदाह स्थलों पर शवदाह हेतू 6-6 घंटे की प्रतिक्षा करनी पड रही है तो दुशरी तरफ राजधानी के कोविड-19 चिकित्सालयों में बेड रिक्त नहीं होने के कारण मरीजों को घर वापस लौटाया जा रहा है।बृहस्पतिवार को गाजीपुर मे आयुर्वेदिक चिकित्सक डा०प्रियंका मिश्रा सहित जिले में कुल 36 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
गंभीर रूप से बीमार लोग कोविड अस्पताल में भर्ती में हैं।शेष को होम क्वारंटाइन किया गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5682 पहुंच गई है।
इसमें से 344 मामले अभी भी सक्रिय हैं। 97 की मौत हो चुकी है, शेष स्वस्थ हो गए हैं। सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि गुरुवार को 1827 लोगों का सैंपल
लिया गया।

Leave a Reply