गाजीपुर-साहब मै नहीं बल्कि पत्नी मुझे पीटती है

गाजीपुर- दबंग पत्नी के दबंगई की दास्तान सुनाते-सुनाते युवक परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों के सामने रो पडा। उसने कहा -साहब, मैं नहीं बल्कि पत्नी मुझे पीटती है। होली के दिन उसकी मां का फोन आया। मैंने मोबाइल दिया तो गुस्से में उसे फेंककर दो-तीन थप्पड़ जड़ दी। इतना ही नहीं मुझे पगला-पगला भी कहती है। अब आप बताइए, मैं पागल हूं क्या? पागल आदमी दिल्ली-मुंबई कमाने जाता है? यह वाकया रविवार को परिवार परामर्श केंद्र की ओर से पुलिस लाइन में आयोजित शिविर में देखने को मिला। पति अपनी व्यथा सुनाते-सुनाते रो पड़ा। सदस्यों ने उसकी पीड़ा सुनकर पत्नी को डांटा तो वह उल्टे ही मारने-पीटने का आरोप लगाने लगी। हालांकि घंटों प्रयास के बाद सदस्यों ने दोनों को समझा- बुझाकर एक साथ रहने को राजी कर लिया।

Leave a Reply