गाजीपुर-भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बीरपुर के मौजा बंसी सिवान में मंगलवार की देर शाम अपने खेत में सिंचाई के लिए गए युवा किसान की कुएं में गिरकर मौत हो गई। घायलावस्था में किसान को परिजन उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने के बाद भांवरकोल पुलिस ने बुधवार की सुबह उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी शिवकुमार भारती आयु 30 बर्ष अपने गांव के सिवान में अपने नलकूप से गेहूं के खेत में सिंचाई के लिए गया था।इसी बीच वह कुछ काम करते समय वह फिसलकर कुंए में गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। जानकारी मिलने के बाद में परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार को उसका शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.