अन्य खबरें

गाजीपुर-सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने गोपाल जी

गाजीपुर । सिविल बार एसोसिएशन गाज़ीपुर में पदाधिकारी के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ देर शाम मत करना के बाद अध्यक्ष पद पर गोपाल जी श्रीवास्तव महासचिव पद पर रामकृष्ण पांडे पंकज श्रीवास्तव कनिष्क उपाध्यक्ष द्वितीय अभिमन्यु उपाध्याय निर्वाचित घोषित किए गए। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिविल बार एसोसिएशन में पदाधिकारी के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ मतदान सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक चला शाम 5:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ मतगणना के बाद गोपाल जी श्रीवास्तव434 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम यश यादव को 216 मतों से पराजित किया वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पंकज श्रीवास्तव ने मत 536 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी शशिकांत को 269 मतों से पराजित किया वही कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय अजय कुमार सिन्हा 406मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभिमन्यु उपाध्याय को 7 मतों से पराजित किया महासचिव पद पर चतुष्कोण की लड़ाई थी जिसमें रामकृष्ण पांडे ने291मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुन्नालाल को 43 मतों से पराजित किया।

परिणाम घोषित होने के बाद विजई प्रत्याशियों को एडवोकेट अमित पाण्डेय,प्रमोद सिन्हा सहित उनके समर्थकों द्वारा माला पहनकर स्वागत किया गया और खुशियां मनाएं तथा विस्तार वितरण किया गया कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम सुभाष जोशी , कोषाध्यक्ष सुमित कुमार श्रीवास्तव सहसचिव प्रशासन चंद्र मोहन सिंह और वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकारी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध पूर्व में ही हो चुका है।