गाजीपुर- सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल जी श्रीवास्तव के पिता का निधन
गाजीपुर -मेरे मित्र मेरे अनुज उमेश श्रीवास्तव समाजसेवी निवासी रामपुर कोट विकास खंड करण्डा के पिताजी कमलाकर श्रीवास्तव रिटायर्ड खंड विकास अधिकारी का देहांत 22 अक्टूबर 2024 को रात्रि 9:00 बजे के लगभग हो गया। उमेश श्रीवास्तव जी अपने समय के एक कुशाग्र विद्यार्थी थे, उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। उमेश श्रीवास्तव जी के बारे में कुछ भी कहना बहुत कम है।दोस्तों के मददगार ,सलाहकार, सहनशी, परोपकारी ऐसा कोई शब्द या उपाधि नहीं जो उनको नहीं दिया जा सकता है। उमेश श्रीवास्तव जी के पिताजी का निधन 22 अक्टूबर वर्ष 2024 को लगभग रात्रि 9:00 बजे के लगभग उनके पैतृक निवास रामपुर कोटे (विकास खंड करण्डा)में हो गया। उमेश श्रीवास्तव के पिता कमलाकर श्रीवास्तव जी की दो पुत्र बड़े पुत्र गोपाल जी श्रीवास्तव जो वर्तमान समय में गाजीपुर सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर के जिला अध्यक्ष हैं और उनके दूसरे या सबसे छोटे पुत्र उमेश श्रीवास्तव जी हैं।स्व०कमलाकर जी की सभी चार पुत्रियां की शादी गाजीपुर जनपद में हुई है।उमेश श्रीवास्तव जी धन दौलत, शोहरत के पीछे कभी नहीं भागे ,फक्कड़ स्वभाव के धनी उमेश श्रीवास्तव जी को मैं लगभग 30 वर्षों से जानता हूं उनके संपर्क और संबंध समाज के अच्छे-अच्छे लोगों से है। मैं फूलचंद सिंह एडमिन गाज़ीपुर टुडे न्यूज़ पोर्टल बहुत करीब से देखा है। अक्सर मैं उमेश श्रीवास्तव जी को श्रवण कुमार कहता हूं क्योंकि उन्होंने अपने मां और बाप की जो सेवा की है वह अपने आप में उनको आधुनिक श्रवण कुमार ही बनती है। उमेश कुमार श्रीवास्तव जी ने जो अपने मां और पिता की वृद्धावस्था में में सेवा की है वह आज के बच्चों, युवाओं से करने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। ईश्वर उनके स्वर्गवासी पिता कमलाकर श्रीवास्तव जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शांति प्रदान करें।