गाजीपुर, सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव की गहमागहमी शुरू

गाजीपुर- प्रत्येक वर्ष होनेवाला सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव की गहमागहमी कल से शुरू हो गयी। अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार बिरोधी आन्दोलन एव जनलोकपाल के लिए होने प्रत्येक आन्दोलन मे बढचढकर भाग लेनेवाले वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र नाथ ने कल सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। कल नामांकन दाखिल करने वालो मे अध्यक्ष के लिए विरेंद्र कुमार पान्डेय , राजेंद्र नाथ और कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतू संदीप कुमार वर्मा और चन्द्रभूषण सिह , महासचिव हेतु अजय वीर यादव ने नांमाकन किया।