गाजीपुर-सीएम की शादी का कार्ड व अभद्र टिप्पणी पर गिरफ्तार

गाजीपुर-मुख्यमंत्री की फोटो लगा शादी कार्ड जनपद के दर्जनों ग्रुप में शनिवार सुबह वायरल हुआ। आपत्तिजनक फोटो को एक ग्रुप में पोस्ट करने पर ग्रुप एडमिन के खिलाफ गाजीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सीएम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। सीओ सिटी ने मीडिया सेल से ऐसे ग्रुपों और एडमिन का विवरण मांगा है। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही है। शनिवार शाम सैदपुर के वार्ड संख्या नौ,राजीवनगर निवासी आशीष कुमार भारती पुत्र शिरोमणि राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अशीष पर अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट करने का आरोप है। इसके साथ ही दूसरे समाज के लोगों के खिलाफ भी गलत बयानी की शिकायत एसपी से की गई थी।

Leave a Reply