गाजीपुर-सीएम को जन्मदिन का टीम निशांत का उपहार

गाजीपुर-‘टीम निशान्त’ आज 68 वें दिन कुछ अलग ही अंदाज में नजर आयी विश्व पर्यायवरण दिवस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्मदिन को अलग ढंग से मनाने की कोशिस जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण के साथ तुलसी के पौधों का भी वितरण किये साथ मे पूरी टीम बहुत से जगहों पे फलदार एवं छायेदार पौधों को लगा कर लोगो को प्रकृति को हराभरा बनाने के लिए जागरूक करते नजर आए ‘टीम निशान्त’ के मुखिया निशान्त सिंह से बातचीत में उन्होंने बताया कि विश्व पर्यायवरण दिवस के अवसर और मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर विशेष रूप से आज पूरी टीम पौधरोपण, जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण, मास्क वितरण कर लोगो को कोविड-19 जैसी विनासक महामारी के लिए सावधानी एवं सुरक्षित रहने के लिए हम जन जन को ज्यादे से ज्यादे लोगो को जागरूक करने का यथा सामर्थ प्रयास कर रहे है।इस टीम में मोहित,विदु,अंकित, विकास, सतेंद्र, छत्रसाल, नीलेश, बबलू का विशेष योगदान था।आज पूरे गाजीपुर जिले में इस टीम की लोग सम्मान और गर्व से देखने लगे है ये हर कार्य सेवा भाव के रूप में करते है कोई किसी सरकारी या प्राइवेट संस्था से कोई मदद नही लेते ये सारे खर्च खुद उठा कर अनवरत आज 68 दिनों से समाज के लिए कार्य कर रहे है चाहे वो सेनेटाइजेशन का कार्य हो, राशन वितरण का कार्य हो, मास्क एक सेनेटाइजर वितरण, का हो लंच वितरण का हो या पौधरोपण का हो सारे खर्च ये खुद ही वहन करते है।यही इन्हें औरों से अलग बनाती है इनका यही कहना होता है जन्मभूमि के लिए प्रतिबद्ध है जीवन मे इन्हें जो भी मिला इसी मिट्टी ने दिया आज पूरा विश्व, अपना देश अपना जिला वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट को झेल रहा है, एक नागरिक होने का बस अपना फर्ज समझते हुए ये अपना कार्य ईमानदारी से करने की एक कोसिस मात्र करते हैं।

Leave a Reply