गाजीपुर: सुश्री सविता सिंह को अनाम स्नेह परिवार प्रयागराज ने किया सम्मानित
गाजीपुर- दिव्यांगजनों की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाली जनपद की प्रमुख समाजसेवी सुश्री सविता सिंह को अनाम स्नेहा परिवार प्रयागराज के द्वारा 8 दिसंबर 2024 को दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।सुश्री सविता सिंह को सम्मानित करते हुए प्रयागराज उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री विपिन चंद्र दीक्षित ने कहा कि ऐसी प्रतिभा बहुत कम देखने को मिलती है जो खुद दिव्यांग होते हुए भी अबतक हजारों दिव्यांगों को स्वालंबी बनाने में अपना योगदान दिया है। महापौर अयोध्या ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाली सुश्री सविता सिंह को सम्मानित करके संस्था गर्व महसूस कर रही है। उन्होंने आगे कहा की समर्पण संस्था की संरक्षिका सविता जी के संगठन को जब भी किसी सहयोग की आवश्यकता होगी तो अनाम स्नेह परिवार प्रयागराज आपकी मदद को हमेशा तत्पर रहेगा। इस संस्था ने सम्मान समारोह प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आयोजित किया। कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्ति श्री विपिनचंद्र दिच्छित एवं महापौर अयोध्या, उपजिलाधिकारी अयोध्या ,पूज्य आचार्यसिद्धपीठ हनुमंतनिवास ,संरच्छक गिरीशपति त्रिपाठी, पूज्य महंत तीन कलश मंदिर अयोध्या ,पूर्व उपायुक्त अखिलेन्द्र कुमार,डाo अवनीश चंद्र मिश्र प्रोफ़ेसर -डीन आर्ट विभाग डाo शकुंतला मिश्रा रा.पु.वि.लखनऊ एवं अनामस्नेह परिवार के तमाम पदाधिकारियों उपस्थित थे।