गाजीपुर-सेना के जवान की इलाज के दौरान मृत्यु

ग़ाज़ीपुर-शादियाबाद थाना क्षेत्र के इन्द्रपुरछीड़ी गाँव निवासी सेना के जवान अखिलेश पाल आयु 28 वर्ष पुत्र पटेल पाल की शनिवार की सायं आर्मी हास्पिटल नई दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई।अखिलेश पाल आर्मी कैम्प नई दिल्ली से रोडवेज बस द्वारा मथुरा जा रहे थे यात्र के दौरान रास्ते में बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। जिसमें अखिलेश पाल के सर में गंभीर चोट लगने के साथ-साथ पैर भी फैक्चर हो गया था। उनका इलाज आर्मी हास्पिटल में चल रहा था। एक सप्ताह पहले हालत ज्यादा बिगड़ने पर सेना के अधिकारियों ने आर्मी हास्पिटल नई दिल्ली में एडमिट कराया था। पर शनिवार की सायं काल उनकी मृत्यु हो गई।सेना के जवानों ने रविवार को उनके पार्थिक शरीर को लेकर घर पहुंचे। जखनियां के तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष शादियाबाद राजाराम ने उनके घर पहुँच कर पार्थिक शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और सेना के जवानों ने गाड आफ आनर दे कर उनका सम्मान किया। अखिलेश के एक पुत्र और पुत्री है।

Leave a Reply