गाजीपुर: सेवानिवृत्त हुए शिक्षक का हुआ सम्मान समारोह

गाजीपुर: इचवल(खानपुर )स्थित परिषदीय विद्यालय परिसर में सेवानिवृत्त शिक्षक रमाकांत यादव का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सिधौना गांव के मलहिया टोली स्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमाकांत यादव को सभी शिक्षकों ने खंड विकास अधिकारी सैदपुर उदयचंद राय के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वाराणसी मंडल अध्यक्ष विन्देश्वरी सिंह ने रमाकांत यादव को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। बीईओ उदयचंद राय ने कहा कि शिक्षक समाज के प्रेरक प्रकाशपुंज होते है। उनके ज्ञान और अनुभव की समाज को हमेशा जरूरत पड़ती रहती है। शिक्षक भी स्कूल के बाद बाकी जीवन में समाज को हमेशा ज्ञान की गंगा में गोता लगवाते रहते है। सभी शिक्षकों एवं गणमान्य लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक रमाकांत के दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। उपस्थित शिक्षक और गणमान्य लोगों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक को माला पहना कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका, छात्र छात्रा और गणमान्य लोग द्वारा कई उपहार भेंट स्वरूप दिया गया। इस मौके पर एआरपी अरुण पांडेय, राजेश गिरी, नोडल संकुल संजय सिंह, संकुल राकेश सिंह, प्रियंका यादव, सीमा देवी, योगेंद्र चौहान, प्रदीप पाठक उपस्थित रहे।