गाजीपुर- सैकड़ों मनरेगा कर्मियों की संविदा समाप्ति की नोटिस

गाजीपुर-जनपद में मनरेगा के कार्य में लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी नें कड़ा रूख अखतियार करते हुए 70 से 80 संविदा और स्थाई कर्मचारियों को सेवा समाप्ति सहित कारण बताओ का नोटिस थमा दिया है। सीडीओ की इस कार्रवाई से मनरेगा कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बताया कि गाजीपुर में मनरेगा का काम बेहतर ढंग से चल रहा है, लेकिन कुछ कर्मियों द्वारा काम ठीक से नहीं किया जा रहा है।बार- बार लिखित और मौखिक निर्देश के बावजूद भी लापरवाह कर्मियों के कार्य और व्यवहार में सुधार नहीं हो रहा है।उन्होंने बताया कि सादात ब्लॉक में तैनात जेई सुभाष पांडे 4 जुलाई से बगैर सूचना के कार्यालय से लापता हैं।इस वजह से इनकी संविदा समाप्त करने का नोटिस जारी किया गया है तथा ब्लॉक के अन्य कई कर्मियो की संविदा समाप्त करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं । इस तरह के सभी ब्लॉक में 70 से 80 रेगुलर और संविदा कर्मी है। जिन पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप तय हुआ है। जिनके खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।