गाजीपुर-सौ लोगों का सामुहिक पिंडदान

316

गाजीपुर-गरीब असहाय सहयोग संगठन द्वारा शुक्रवार को रामेश्वर घाट पर 100 लोगों का क्षौरकर्म और सामुहिक पिंडदान का आयोजन किया गया। मालूम हो कि कृष्णानंद उपाध्याय द्वारा वर्षभर किए गए निराश्रित,लावारिस शवदाह के पश्चात इस संगठन के लोग वर्ष में एक बार सभी निराश्रित व लावारिस गोलोकवासी के लिए और क्षौरकर्म करके पिंडदान करते हैं। हिंदू धर्म में 16 संस्कारों में इस कर्म को करने के बाद मृत आत्मा को गोलोक में शांति मिलती है। कहा जाता है कि इस कर्म के बिना आत्मा भटकती रहती है अतः इसी को ध्यान में रखकर सभी के लिए सामूहिक क्षौरकर्म और पिंडदान किया जाता है। पिंडदान में पुरोहित अविनाश पान्डेय और पिंडदान करने वालों में मुख्य रूप से संगठन के प्रमुख कृष्णानंद उपाध्याय, प्रेम शंकर मिश्र, चंदन राय , संजय यादव, शैलेंद्र यादव, हर्ष श्रीवास्तव आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries