गाजीपुर-स्काउट प्रशिक्षण से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है-डा०के.एम.यादव
गाजीपुर-कासिमाबाद विकास खण्ड के अंतर्गत श्री वासु यादव आदर्श इंटर कॉलेज राजापुर मिश्रौली गाजीपुर में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में विद्यालय के स्काउट प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास हेतु राष्ट्र सेवा,रस्सी गांठ,आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण,राष्ट्र के संकटकाल में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके कैंप के मुख्य अतिथि डा.कृष्णमोहन यादव अतिविशिष्ठ अतिथि मुबारकपुर ग्राम प्रधान अनीता देवी व विशिष्ट अतिथि राहुल सिंह(वरिष्ठ कलाकार) ने कैंप का निरीक्षण कर किया।तथा प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी के बारे में पूछा। स्काउट गाइड के प्रतिभागी प्रशिक्षुओं ने टेंट बनाना,घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए लेकर जाना,मार्च पास्ट की ट्रेनिंग आदि गतिविधियों को आए हुए अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया।प्राचार्य रामप्रकाश यादव ने शिविर को बच्चों के लिए लाभदायक बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है तथा उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया। तदुपरांत जिला संगठन आयुक्त अरविन्द कुमार यादव ने शिविर के माध्यम से छात्राओं को महिला सशक्तिकरण स्वच्छता अभियान,जल संरक्षण मतदाता जागरूकता पर्यावरण जागरूकता ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि विषयों को प्रमुखता से बताया। जो कि आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा और बच्चे आपातकालीन परिस्थितियों में निपटने के लिए तैयार रहेंगे शिविर का प्रशिक्षण स्काउट प्रशिक्षक रूपचंद यादव ने दिया। अंत में अतिविशिष्ट अतिथि मुबारकपुर ग्राम प्रधान अनीता देवी व राहुल सिंह ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड टीम द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण के सकुशल संपन्न कराने के लिए स्काउट टीम के प्रति आभार प्रकट किया।तथा आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।शिविर के दौरान बीडीसी प्रतिनिधि संदीप रातभर,ललित पाण्डेय,अच्छेलाल राम, मकबूल अंसारी,राकेश रातभर, बलिराम बिंद,रीमा रातभर, प्रतिमा
सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।