गाजीपुर-स्कार्पियो के टक्कर से अधेड़ नसीम की मौत

गाजीपुर- दिलदारनगर थाना क्षेत्र के सरैला गांव स्थित ईदगाह के पास स्कॉर्पियो के धक्के से सरैला निवासी नसीम खान आयु 42 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त नसीम खां को ग्रामीण आनन-फानन में उपचार हेतू एक निजी चिकित्सालय में ले गए लेकिन वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार नसीम खान ईदगाह के पास बैठे थे उसी समय तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी से धक्का लग गया ।नसीम खान के परिजनों के लिखित तहरीर के आधार पर नसीम खां को धक्का मारने वाली स्कॉर्पियो और उसके चालक को दिलदारनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है तथा पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply