ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर -स्कूल प्रबंधक छात्रा से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार

गाजीपुर -जब विद्या के मंदिर में गुरूजी ही नाबालिग शिष्या के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो किसी अन्य के बारे में क्या कहा जाए। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला जनपद के थाना दिलदारनगर पुलिस द्वारा प्रकाश में लाया गया है।जब क्षेत्र के प्रतिष्ठित डालिम्स सनबीम स्कूल रक्सहाँ दिलदारनगर के मैनेजर को छेड़खानी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 10.09.2024 को थाना दिलदारनगर पुलिस टीम द्वारा छेड़खानी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए डालिम्स सनबीम स्कूल रक्सहाँ दिलदारनगर के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। थाना दिलदारनगर को पीड़िता के दादा जी द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि उनकी पोती डालिम्स सनबीम स्कूल रक्सहाँ दिलदारनगर में कक्षा 7 की छात्रा है। जिसके साथ आज दिनाँक 10.09.2024 को स्कूल के मैनेजर साकिब खान पुत्र सब्बीर खान द्वारा अपने केबिन में बुलाकर मोबाइल नं0 माँगते हुए छेड़खानी की गयी। तत्काल थाना दिलदारनगर द्वारा मु0अ0सं0 129/2024 धारा 75 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।