गाजीपुर-स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन

47

गाजीपुर-संयुक्त निदेशक उ0प्र0 मा० शिक्षा अभियान लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर में स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर में दिनांक 30.10.2023 को सम्पादित कराया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यायल क्रमश: राजकीय सिटी इण्टर कालेज गाजीपुर, डी०ए०बी० इण्टर कालेज गाजीपुर, शहीद स्मारक इण्टर कालेज नंदगंज गाजीपुर, एम० ए०एच० इण्टर कालेज गाजीपुर, लूदर्स कॉन्वेण्ट बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर और राजकीय बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर एवं अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल द्वारा बालक वर्ग में प्रथम स्थान एम०ए०एच०इण्टर का० गाजीपुर एवं द्वितीय स्थान- शहीद स्मारक इण्टर कालेज नंदगंज गाजीपुर को एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान- लू०बा०इण्टर कालेज गाजीपुर एवं द्वितीय स्थान-राजकीय बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर को प्राप्त हुआ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries