गाजीपुर – स्वर्णाभूषण के साथ महिला गिरफ्तार
गाजीपुर दिनांक 12.10.2024-अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.10.2024 को उ0नि0 शहीर सिद्दीकी मय हमराह हे0का0 कौशल यादव, म0आ0 नीलम गौतम, म0आ0 प्रतिमा के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में मामूर होकर करीमुद्दीनपुर चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 171/2024 धारा 304(2), 317(2), 317(5) B.N.S. से संबंधित 01 नफर अभियुक्ता लवंगी देवी पत्नी विनोद राम निवासी ग्राम चकखैरुल्ला दौलताबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 53 वर्ष को 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातु के साथ माता कष्टहरिणी मन्दिर से दुबिहा मोड जाने वाले मार्ग के बीच स्थित पुलिया के पास से किया गया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्ताः-
1.लवंगी देवी पत्नी विनोद राम निवासी ग्राम चकखैरुल्ला दौलताबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 53 वर्ष
बरामदगीः-
01 . कुल 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातु अभियुक्ता के कब्जे से बरामद किया गया ।
अभियुक्ता का आपराधिक इतिहासः-
(क) लवंगी देवी पत्नी विनोद राम निवासी ग्राम चकखैरुल्ला दौलताबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 53 वर्ष का आपराधिक इतिहास-
1 . मु0अ0सं0 171/2024 धारा 304(2), 317(2), 317(5) B.N.S. थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 शहीर सिद्दीकी मय हमराह थाना करीमउद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।