गाजीपुर। सदर थानाक्षेत्र के रामपुर जगन स्थित शक्ति ईंट भट्ठा के पास अज्ञात बदमाशों ने सीएचसी के कनिष्ठ सहायक को मारपीट कर घायल कर दिया। आस पास के लोगों ने उन्हें उपचार को पहुंचाया। जमानियां निवासी राजकिशोर राम मनिहारी सीएचसी पर कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हैं। बीती शाम वह ड्यूटी करके जमानियां घर जा रहे थे। अभी रामपुर जगन स्थित शक्ति ईंट भट्ठा के बगल में पहुंचे ही थे कि दो अज्ञात बदमाश उन पर लाठी डंडों संग पिल पड़े। वहां से गुजर रहे समाजसेवी अरविंद यादव व राहगीरों ने बीच बचाव कराकर पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल भिजवाया। पीड़ित ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.