गाजीपुर-हजारों भेड़ बकरियों को दवा पिलाया गया
गाजीपुर-राजकीय पशु चिकित्सालय चौचकपुर के प्रांगण में पशु चिकित्सा अधिकारी नंदगंज की अध्यक्षता में कल 3200 भेड़ को दवा पिलाई गई इस अवसर पर पशुपालकों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र पाल जिला महामंत्री अखिल भारतीय पाल महासभा गाजीपुर ने बताया कि प्रत्येक मौसम परिवर्तन के समय भेड़ बकरियों को सामूहिक दवा पान पिलाई जानी चाहिए। इसी क्रम में आज की व्यवस्था डॉक्टर जनार्दन यादव पशु चिकित्सा अधिकारी चौचकपुर द्वारा कृमिनाशक दवा पान का वितरण कराया गया जो प्रशंसनीय है। इसी क्रम में डॉक्टर जनार्दन यादव द्वारा क्रीमीनाशक दवा पान की प्रयोग के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।भेड़ पालक में रविंद्र पाल खिदिरपुर की 200 भेड़, सुभाष पाल 220, हरिनारायण पाल सलारपुर की 300 भेड़, नथुनी राम चौचकपुर की 52 बकरी, गोपाल मठिया की डेढ़ सौ भेड़, जय नारायण पाल सलारपुर की 300 भेड़, रमेश पाल 200 भेड़,विनीता सुवापुर की 50 भेड़, महेंद्र पाल की 200 भेड़, राम बृजपाल मठिया की 125 भेड़,उमाशंकर पाल सलारपुर की डेढ़ सौ भेड़,नरेश पाल सलारपुर की 100 भेड़, शिव शंकर पाल सलारपुर की 300 भेड़, सुभाष पाल सभापुर की 200 भेड़, सुरेंद्र पाल की 200 भेड़, रामजीत पाल की डेढ़ सौ भेड़, उदयलाल की 125 भेड़, प्रमोद गुप्ता सिकंदरपुर की 22 बकरी, शेर खान सिकंदरपुर की बकरी,सुभाष पाल की 50 बकरी ,शिवचंद पाल कि 50 बकरी, उपेंद्र पाल की सात बकरी ,महेंद्र पाल नारी की डेढ़ सौ ,सूबेदार पाल नारी पचदेवरा डेढ़ सौ भेड़, नंदलाल पाल नारी पचदेवरा की 200 भेड़, राधे पाल मेदनीपुर की सौ भेड़, रामबचन पाल की 250 भेड़, बाल रूप पाल भटौली की सौ भेड़को दवा पिलाई गई। इस भेड़ दवा पान कार्यक्रम में गामा यादव, मनोज ,विवेक कुमार द्वारा भरपूर सहयोग किया गया।अंत में अध्यक्षता करते हुए डॉ विवेक कुमार द्वारा सब के प्रति आभार व्यक्त किया गया|