गाजीपुर- 14 अक्टूबर की रात 9.30 देवचंदपुर पेट्रोल पम्प पर हुए चर्चित त्रिभुवन सिंह उर्फ टी.एन. सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश आज 23 अक्टूबर या कल 24 अक्टूबर को गाजीपुर की पुलिस कर सकती है। अभी तक त्रिभुवन सिंह हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित चार आरोपियों लालबहादुर सिंह उर्फ दीपक सिह निवासी नारीपचदेवरा थाना करण्डा, अमन उर्फ सूरज पान्डेय निवासी देवापार झलरिया थाना सादात,अरूण सिंह व रंगबहादुर सिहं ग्राम गोशन्देपुर थाना करण्डा को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि अपुष्ट खबरों के अनुसार दोनों नामजद आरोपी कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी तथा आनंद सिंह उर्फ ढोलक सिंह पुलिस के गिरफ्त में आ चुके हैं।शेष चार आरोपी आज या कल पुलिस के गिरफ्त में आ सकते हैं या आत्मसमर्पण कर सकते हैं। चर्चित त्रिभुवन सिंह हत्याकांड का राज फास करने व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने कुल 8 टीमों का गठन किया था और पुलिस की आठो टीमों का नेतृत्व एसपी सीटी खुद कर रहे थे यही कारण था कि पुलिस टीम आपस में बेहतर समन्वय बनाकर रात दिन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश देने के साथ-साथ आरोपियों के परिजनों को उठा कर आरोपियों पर लगातार आत्मसमर्पण करने के लिए दबाव बना रही थी और पुलिस की इसी सक्रियता का परिणाम है कि आरोपी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे लेकिन जनपद की सीमा से बाहर नहीं निकल पा रहे थे।अब मात्र चार आरोपी धनजी सिंह, गौरव सिंह, अरविंद सिंह व चंदन सिंह ही पुलिस के पकड़ से बाहर है।
