गाजीपुर- हत्यारों की शिघ्र गिरफ्तारी के लिए एसपी सें मिला प्रतिनिधि मंण्डल

गाजीपुर- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर के कोर कमेटी की एक बैठक विकास भवन स्थित कार्यालय में संपन्न हुई ।बैठक में स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में कार्यरत सहायक लिपिक मिथिलेश मिश्रा की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। बैठक में परिषद के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की मिथिलेश मिश्रा की हत्या की हम घोर निंदा करते हैं तथा जनपद के किसी भी कर्मचारी के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ हम सतत संघर्ष करने का संकल्प लेते हैं ।आगे अपनी बात को विस्तार देते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई कठोर कार्यवाही नहीं किये जाने से हत्यारों के मनोबल को बढ़ावा देने जैसा है ।इसी क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की कोर कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि यदि हत्यारों की गिरफ्तारी 48 घंटे के अंदर नहीं होती है तो राज्य कर्मचारी कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे, जिसमें चुनाव बहिष्कार भी हो सकता है। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक सिंह सम्मी ने कहा कि जिला प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया जाए रहा है कि शीघ्र से शीघ्र हत्यारों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किया जाना आवश्यक है अन्यथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ धरना प्रदर्शन व चुनाव बहिष्कार करेगा। बैठक में अरविंद सिंह, राम प्रकाश गुप्ता ,दिग्विजय सिंह, मानवेंद्र सिंह, पंकज यादव ,अजय सिंह ,अजीत यादव, दिनेश यादव, मणि त्रिपाठी ,राकेश सिंह, मांधाता सिंह, अंसू ,रोशन ,प्रदीप सिंह, बीपी सिंह, विजय सिंह आदि लोगों ने बैठक में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश श्रीवास्तव तथा संचालन विवेक सिंह शमी ने किया।

Leave a Reply