गाजीपुर-हत्यारोपी गिरफ्तार, असलहा भी बरामद

गाजीपुर-गतदिवस कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मखदुमपुर गांव निवासी युवक का हत्यारोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। बीते 2 मई को उक्त गांव निवासी अधेड़ रामा यादव की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से मामले में नामजद हत्यारोपी मिथिलेश यादव को पुलिस काफी सक्रियता से ढूंढ रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि हत्यारोपी युवक स्थानीय पोखरा के पास मौजूद है।सुचना पर कासिमाबाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी करते हुए उसे जेल भेज दिया।