गाजीपुर: हत्यारोपी तीनों गिरफ्तार
गाजीपुर:अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 02.11.2024 को थानाध्यक्ष दुल्लहपुर मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 175/24 धारा 191(2),19 1(3),115(2),352,105 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता/अभियुक्तगण 1.जसवन्त चौहान 2. बलवन्त चौहान पुत्रगण अर्जुन चौहान व 3.फुलझारी देवी पत्नी अर्जुन चौहान समस्त नि0गण खुटहाँ थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को अमारी रेलवे गेट के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारअभियुक्त जसवन्त चौहान के निशानदेही पर हत्या मे प्रयोग किया गया आलाकत्ल एक अदद स्टील की पाइप को सोनहरा ग्राम नहर पुलिया के नीचे से बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता/अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । खुटहा गांव निवासी ओमप्रकाश चौहान आयु 42 वर्ष दिल्ली में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। विजयदशमी के मौके पर अपने गांव खुटहा आए थे। दीपावली के बाद वह पुनः वापस दिल्ली जाने वाले थे लेकिन बृहस्पतिवार दिवाली की शाम 6 बजे पड़ोस के बच्चे पटाखे छुड़ा रहे थे।इसी दौरान पटाखे को लेकर उनसे कहां सुनी हो गई। इसी के बाद बात बढ़ते बढ़ते दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए और बात लाठी डंडे तक पहुंच गई। इस मारपीट में दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए ।आननफानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां ओमप्रकाश चौहान की हालत नाजुक देखकर वहां के डाक्टरों ने गाजीपुर रेफर कर दिया। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया इसी मामले को लेकर पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तारी किया है।
गिरफ्तार अभियुक्ता/अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1 .जसवन्त चौहान पुत्र अर्जुन चौहान निवासी खुटहाँ थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
2 .बलवन्त चौहान पुत्र अर्जुन चौहान निवासी खुटहाँ थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
3 .फुलझारी देवी पत्नी अर्जुन चौहान निवासी खुटहाँ थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
बरामदगीः-
1. एक अदद आलाकत्ल स्टील की पाइप
आपराधिक इतिहास
1 .जसवन्त चौहान पुत्र अर्जुन चौहान नि0खुटहाँ थाना दुल्लहपुर गाजीपुर ।
मु0अ0सं0- 175/24 धारा 191(2),191(3),115(2),352,105 बीएनएस थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ।
2 .बलवन्त चौहान पुत्र अर्जुन नि0खुटहाँ थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ।
मु0अ0सं0- 21/24 धारा 147,323,504 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ।
मु0अ0सं0- 175/24 धारा 191(2),191(3),115(2),352,105 बीएनएस थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ।
3.फुलझारी देवी पत्नी अर्जुन चौहान नि0खुटहाँ थाना दुल्लहपुर गाजीपुर
मु0अ0सं0- 21/24 धारा 147,323,504 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ।
मु0अ0सं0- 175/24 धारा 191(2),191(3),115(2),352,105 बीएनएस थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1 .थानाध्यक्ष दुल्लहपुर मय हमराह जनपद गाजीपुर ।