गाजीपुर-हत्यारोपी स्कूल प्रबंधक को मारी गयी गोली

1156

ग़ाज़ीपुर। मरदह थानाक्षेत्र के ग्राम भटौना स्थित डां भीमराव आंबेडकर शिशु निकेतन के प्रबंधक अवधेश कुशवाहा आयु 43 वर्ष पुत्र भुख्न कुशवाहा को विद्यालय के गेट पर बाइक सवार हमलावरो ने तीन गोली मारी। घायलावस्था में अवधेश कुशवाहा को मऊ में इलाज हेतु ले जाया गया। थानाध्यक्ष मरदह ने बताया कि अवधेश कुशवाहा अभी हाल में ही 18 मार्च को दुल्हपुर बाजार में हुए रेहटी मालीपुर की प्रधान पति दिनेश मौर्या की हत्या का आरोपी था तथा जल्द ही जमानत पर बाहर आया था। अवधेश का अपने स्कूल में ही आवास था और वहीं रहता था। आज सुबह बदमाशों ने उसे घर से बाहर बुलाकर तीन गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में अवधेश को इलाज के लिए मऊ ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जूटी हुई है। घटना मटेहू पुलिस चौकी के काफी पास घटित हुई है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries