ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर – हमें गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए: सविता सिंह

गाजीपुर -आज दो अक्टूबर को नगर के समर्पण संस्था शास्त्री नगर गाजीपुर के तत्वाधान में राजेश्वरी विकलांग विद्यालय व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र शास्त्री नगर गाजीपुर में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर संस्था की संरक्षिका सूश्री सविता सिंह ने महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्याअर्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने गांधी जी के जीवन पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहां की आज के परिवेश में सत्य अहिंसा का भाव नहीं दिख रहा है।हमें फिर से गांधी जी के जीवन पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।हमें उनके आदर्शों का अनुसरण ईमानदारी से करना चाहिए।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि गांधी जी के साथ-साथ श्री लाल बहादुर शास्त्री के सादा जीवन उच्च विचार वाले व्यक्तित्व को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए,उन्होंने उनके कृतियों पर प्रकाश विस्तार पूर्वक डाला।इसी क्रम में डी .एड .स्पेशल कोर्स के कोआर्डिनेटर श्री अजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि गांधी जी की शिक्षा विदेश में भी हुई और उनके शिक्षा के बारे में काफी विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि जो गांधी जी ने शिक्षा का अलख जगाया था, वह आज के युग में चरितार्थ हो रहा है।कार्यक्रम में श्रीमती रागिनी सिंह अपने सांकेतिक भाषा में बोले हुए शब्दों को मूकबधिर बच्चों को बखूबी समझाया। इस अवसर पर श्रीमती नाजिया बेगम, श्रीमती सुमित्रा सिंह, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा और राजेश कुमार ने गांधी जी और शास्त्री जी के ऊपर संगीत में भाव विभोर कर दिया ,उन्होंने गांधी जी की प्रिय राम धुन (रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम) गाकर भक्ति रस से परिपूर्ण कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक कुमार यादव, प्रभात कुमार सिंह ,अफजल खान, शमसुद्दीन ,जालंधर आदि लोगों ने भाग लिया।अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।